Savitri Jindal: हरियाणा की सावित्री जिंदल देश के टॉप-5 अमीरों की लिस्ट में पहुंची, खुद मंत्री और बेटा रह चुका MP

₹64.73
Savitri Jindal

Savitri Jindal: हरियाणा के हिसार की रहने वाली सावित्री जिंदल अब देश के टॉप-5 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. पिछले दो साल के दौरान संपत्ति में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है.

 

आपको बता दें कि साल 2020 में फोर्ब्स की सूची के अनुसार सावित्री जिंदल 349वें नंबर पर थी. वहीं साल 2021 में 234 और 2022 में 91वें नंबर पर अपनी जगह बनाई.

 

सावित्री जिंदल के पति ओमप्रकाश जिंदल ने जिंदल ग्रुप की शुरुआत की थी. जिंदल ग्रुप का देश-विदेश में बड़ा कारोबार है. लेकिन साल 2005 में हरियाणा में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से उनकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद से जिंदल ग्रुप की उनकी पत्नी सावित्री जिंदल संभाल रही हैं.

आपको बता दें कि ओमप्रकाश जिंदल हुड्‌डा सरकार में मंत्री भी रहे चुके थें. जिस वक्त उनकी मृत्यु हुई उस वक्त भी वे सरकार में मंत्री थें. इसके बाद सावित्री जिंदल ने खुद हिसार से विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके अलावा उनके बेटे नवीन जिंदल पहली बार 2005 में कांग्रेस की टिकट पर कुरुक्षेत्र से सांसद बने.

नवीन जिंदल साल 2009 में दूसरी बार फिर से सांसद बने. इसके साथ ही 2013 में सावित्री जिंदल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहीं.

लेकिन साल 2014 में सावित्री जिंदल और नवीन जिंदल दोनों चुनाव हार गए थे. इसके बाद से ही वे राजनीति से दूर हैं.

सावित्री जिंदल का असम के तिनसुकिया में 20 मार्च 1950 को जन्म हुआ. उनका विवाह 1970 में जिंदल ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल से हुआ. उनके 9 बच्चे हैं.

जब वे 55 साल की थीं, तब उनके पति की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद सावित्री जिंदल ने ही पूरा कारोबार संभाला.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now