RPS ED Raid: RPS संस्थानों पर 75 घण्टे से जारी है रेड, BJP नेता मनीष यादव हैं संस्थान के CEO
₹64.73
Sep 18, 2023, 08:50 IST

RPS ED Raid: आरपीएस शिक्षण संस्थानों और आवासीय परिसरों पर आयकर विभाग/ ईडी की कारवाई चौथे दिन भी जारी है।
75 घण्टे से ज्यादा समय से कार्रवाई चल रही है ।
बीजेपी नेता मनीष यादव हैं आरपीएस संस्थान के सीईओ।
आयकर विभाग की टीमें संस्था के रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं।
परिवार के लोगों को न तो बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी अन्य को अंदर आने दिया गया।
इनकम और खर्च आदि का ब्योरा जुटाया जा रहा है।