Republic Day Parade 2024: दिल्ली में आज 10:00 बजे के बाद वाहनों की एंट्री बंद, जानिए वजह

₹64.73
dtth
 

Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह के लिए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एडवाइजरी जारी की है।

मंगलवार को मुख्य समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल की जाएगी। इसके लिए सोमवार रात दस बजे से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए भी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

इसके तहत 25 जनवरी की रात दस बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से रात में बेरिकेडिंग भी की जाएगी।

यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया है। भारी वाहन ट्रक, हाईवे, डंपर, ट्राला व अन्य वाहन चलाने वाले इस एडवाइजरी के तहत ही अपने वाहन संचालित करें।

गुरुग्राम और दिल्ली के बीच सिरहौल, कापसहेड़ा, आया नगर और डूंडाहेड़ा में बेरिकेडिंग की जाएगी। अगर कोई इस आदेश का उलंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now