Punjab News: लायंस क्लब जालंधर ने एक जरूरतमंद दिव्यांग औरत को भेंट की ट्राई साइकिल
₹64.73
Mar 14, 2024, 16:50 IST
Punjab News: लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान मनीष चोपड़ा एंव प्रथम लेडी आफ क्लब रितू चोपड़ा की अगुवाई में एक जरूरतमंद दिव्यांग औरत को ट्राई साइकिल भेंट किया। इस प्रोजेक्ट में डॉक्टर अमरजीत सैनी ने सहयोग किया। चोपड़ा साहब ने बताया कि हमारा क्लब समाज और मानवता की सेवा के लिए हमेशा तात्पर्य रहता है । इस वर्ष हमारे क्लब ने जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक मदद, जरूरतमंद स्कूल के छात्रों को स्टेशनरी और गर्म कपड़े देना, जरूरतमंद परिवारों को लड़की की शादी के लिए सामान देना, ब्लड डोनेशन कैंप लगाना व फूड फार हंगर जैसे बहुत सारे कार्य किए हैं। इस मौके पर प्रथम लेडी आफ क्लब रितू चोपड़ा, सचिव सतबीर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष मोहित सलूजा, पी आर ओ खुशपाल सिंह, पूर्व प्रधान जी डी कुंद्रा, चेयरमैन मीडिया साहिल अरोड़ा,जगन नाथ सैनी,सीनियर उप प्रधान श्री राम आनंद, प्रभजोत सिद्धू, सीनियर लांंयन सदस्य मनोहर लाल गुप्ता, हंसराज मल्होत्रा, डॉ अमरजीत सैनी, डॉक्टर पवन वशिष्ट, अरुण वशिष्ट, सेवा सिंह,इंजी• गुरदीप सिंह, ए के बहल,एन के कांसरा व अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।