पीआरसीआई और मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया मार्च में करेगा एक बड़ा सेमीनार व पांचवा वार्षिक पुरस्कार समारोह

₹64.73
पीआरसीआई और मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया मार्च में करेगा एक बड़ा सेमीनार व पांचवा वार्षिक पुरस्कार समारोह

चंडीगढ़। पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) चंडीगढ़ चैप्टर एवं मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया मार्च माह में एक विशेष सेमीनार एवं अपना पांचवा वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्ट हाउस में पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग हुई, मीटिंग की अध्यक्षता चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डा. रूपेश सिंह ने की, जिसमें चैप्टर के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।


उल्लेखनीय है कि पीआरसीआई और मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया हर वर्ष अपना एक वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन करता है, जिसमें समाज की उत्कृष्टता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करते हैं। यह फैडरेशन ऐसे लोगों को पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाती है, ऐसे व्यक्ति पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात समाज की बेहतरी के लिए और अधिक उत्साह से कार्य कर देश के विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान देते हैं। अभी तक यह फैडरेशन चार वार्षिक समारोहों का आयोजन कर चुकी है, गत वार्षिक पुरस्कार समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे।

इस बार वार्षिक पुरस्कार समारोह के साथ एक विशेष सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनंसपर्क विभाग के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा एवं पंजाब के जनसंपर्क अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए, क्योंकि यह सेमीनार उनके लिए प्रांसगिक और बड़ी सार्थक भूमिका निभाएगा, और इससे उनके कार्य में और अधिक कुशलता आएगी। इस अवसर पर पीआरसीआई की उत्तरी उपाध्यक्ष रेणुका सलवान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, पीआरसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी पी.मलिक, संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह खैरा, खजांची पवित्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डैनियल बैनर्जी एवं सदस्य तरूण गोस्वामी मौजूद थे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now