गरीबों को मिलने लगा सपनों का घर, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मिलेगा घर !

₹64.73
homes

रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिरकत की। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि रोहतक में चार बड़े-बड़े कार्यक्रम चल रहे हैं। 

यमुनानगर, पलवल, सिरसा, महेंद्रगढ़ में हो रहा है कार्यक्रम-  मुख्यमंत्री 
यह चारों कार्यक्रम रोहतक से जुड़े हुए हैं-  मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में आए हुए युवा साथियों का धन्यवाद - मुख्यमंत्री
सबका सपना होता है मेरा एक छोटा सा मकान हो - मुख्यमंत्री 
आज वह सपना साकार हो रहा है - मुख्यमंत्री


प्लांट देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है-  मुख्यमंत्री 
गरीबों को खुशहाल करना हमारी सरकार की प्राथमिकता - मुख्यमंत्री 
पिछली सरकारों में प्लांट के लिए चक्कर काटना पड़ता था-  मुख्यमंत्री 
हमने लोगों को प्लाट दिए - मुख्यमंत्री 


डबल इंजन की सरकार को लेकर काम कर रहे हैं - मुख्यमंत्री
एक-एक लाख खाते में डालेंगे जिससे प्लॉट ले सके - मुख्यमंत्री 
करनाल के अंदर हमारी सरकार ने एक हैप्पी कार्ड दिया - मुख्यमंत्री
जिसकी आय एक लाख रुपये है वो फ्री यात्रा कर सके- मुख्यमंत्री


हमने 23 लाख परिवारों को हैप्पी कार्ड दिया- मुख्यमंत्री
सोलर पैनल लगाने की योजना की शुरुआत की-  मुख्यमंत्री
जिसकी आय 1 लाख 80 हज़ार से कम है वो लाभ ले सकेगा- मुख्यमंत्री 
गरीबों के हित में लगातार काम कर रहे हैं  - मुख्यमंत्री 
कांग्रेस ने 10 साल तक कुछ नहीं किया-  मुख्यमंत्री 
कांग्रेस केवल वोट लेने के लिए लोगों के पास पहुंचती थी - मुख्यमंत्री 


कांग्रेस लोगों को बरगलाने का काम करती है-  मुख्यमंत्री 
1 रुपया भी कांग्रेस ने किसी के घर में नहीं पहुंचा - मुख्यमंत्री
गरीब बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए हमने काम किया - मुख्यमंत्री
गरीबों को पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार काम कर रही है - मुख्यमंत्री


हमारी सरकार गरीबों के जीवन को सरल बनाने का काम कर रही है - मुख्यमंत्री 
106000 लोगों को बेनिफिट दिया-  मुख्यमंत्री 
गरीब व्यक्ति वोट दे देता है लेकिन हिल नहीं सकता था - मुख्यमंत्री 
हुड्डा शासन काल पर मुख्यमंत्री ने साधा निशाना 
नौकरी की भर्ती तो दे देते थे लेकिन रिजल्ट में दूसरे का नाम आता था - मुख्यमंत्री 


पूर्व मुख्यमंत्री गरीबों के दुख को करीब से जाना - मुख्यमंत्री 
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबों को नौकरी देने का काम किया - मुख्यमंत्री 
कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने गरीब कल्याण में बाधा डाली - मुख्यमंत्री
CET ग्रुप-C स्टेज-1 की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बोले मुख्यमंत्री 


सामाजिक-आर्थिक आधार पर हमने गरीब छात्र को पांच नंबर दिए थे - मुख्यमंत्री 
कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग सुप्रीम कोर्ट चला गया - मुख्यमंत्री 
हम फिर कोर्ट में अपील करेंगे गरीबों को पांच नंबर देंगे  - मुख्यमंत्री 
हमारी सरकार गरीब व्यक्ति को लाभ दे रही है - मुख्यमंत्री 
कांग्रेस गरीब व्यक्ति को वर्ग लाने का काम कर रही है -मुख्यमंत्री


भीमराव अंबेडकर को हमने सम्मान दिया-  मुख्यमंत्री 
हमने अंबेडकर जी को पांच स्थानों में पंचतीर्थ में विकसित किया-  मुख्यमंत्री 
कांग्रेस में केवल बापू-बेटा की राजनीति है-  मुख्यमंत्री
हुड्डा साहब कांग्रेस खत्म हो रही है - मुख्यमंत्री 
बापू लगा है मेरा बेटा किसी तरह एडजस्ट हो जाए - मुख्यमंत्री
हरियाणा में बीजेपी का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ज्यादा है - मुख्यमंत्री 


करनाल के लोगों को मैं प्रणाम करता हूं - मुख्यमंत्री 
करनाल के लोगों ने हुड्डा को जवाब दिया-  मुख्यमंत्री 
करनाल के लोगों ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया- मुख्यमंत्री
जो जितनी यूनिट खर्च करेगा उतना ही बिल आएगा - मुख्यमंत्री


बीजेपी ने गरीब व्यक्ति को मजबूती से आगे बढ़ने का काम किया-  मुख्यमंत्री
मैं भी गरीब परिवार का हूं - मुख्यमंत्री 
हमने बिना पर्ची-खर्ची के गरीब को रोजगार दिया-  मुख्यमंत्री
यह सरकार गरीबों के हितों की सरकार है- मुख्यमंत्री 
मेरे पास एक-एक रिपोर्ट आती है - मुख्यमंत्री 


मेरा जीवन तो गरीब लोगों के लिए है-  मुख्यमंत्री
हमारी सरकार अंतिम वर्ग के व्यक्ति को लाभ पहुंचाएगी - मुख्यमंत्री

आज ख़ुशी की बात है कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को उसका सपनों का घर मिलने की शुरुआत हो रही है 

अंत्योदय के संकल्प के साथ हम पहले दिन से ही सरकार को लेकर चले 

सोनीपत से हमने 20 हज़ार लोगों को जिनका हक़ नहीं मिला था हमको तो उनके प्लॉट का क़ब्ज़ा दिलाने की मुहिम चलायी 

सौ गज का प्लॉट का क़ब्ज़ा आवंटन पत्र पात्र लोगों को दिया गया,जिनको प्लॉट नहीं मिल पाया उनको अकाउंट में 1,00,000 रूपये दिए गए 

हैप्पी योजना के तहत 23 लाख परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ़्त रोडवेज़ यात्रा योजना का लाभ दिया 

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत सौलर पैनल के ज़रिए ग़रीब व्यक्ति के घर मुफ्त बिजली पहुँचाने की योजना शुरू की 

केंद्र और राज्य दोनों सरकार के सहयोग से ग़रीब व्यक्ति पर इस योजना का एक रुपये का बोझ नहीं आएगा 

 

अगर सौलर पैनल से ज़्यादा बिजली पैदा होती है तो सरकार उस बिजली को खरीद कर गरीब व्यक्ति को भुगतान करेगी

कुछ दिन पहले ही एक लाख से अधिक श्रम विभाग के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया

हमारी सरकार ने गरीब परिवार जिनके घर पर नौकरी नहीं थी उनको नौकरी 5 नंबर देने का प्रावधान किया

हरियाणा में विपक्ष का भर्ती रोको गैंग गरीब को नौकरी नहीं करने देना चाहता

सरकार की इस व्यवस्था के खिलाफ ये भर्ती रोको गैंग सुप्रीम कोर्ट तक गया

 

हमनें सुप्रीम कोर्ट में इसकी लड़ाई लड़ी, लेकिन अब फिर हाईकोर्ट में हम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रि-अपील दायर करेंगे

अगर फिर भी कोई रास्ता नहीं निकला तो हम विधानसभा से क़ानून बनाकर 5 नंबर देंगे और गरीब के घर पर नौकरी देने का काम करेंगे

केंद्र और राज्य में दोनों जगह विपक्ष केवल अपने बच्चों को एडजस्ट करने में लगा रहा है 

दो किलोवाट तक के घरों में अब जितनी बिजली की यूनिट ख़र्च होगी उतना ही बिल आया करेगा 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा श्वेत पत्र जारी कर यह बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितना रोज़गार आम जनता को दिया 

परिवार पहचान पत्र में अगर किसी की आय ज़्यादा लिखी है तो अधिकारियों को कहा गया

लाभार्थी स्वयं अपनी सालाना इनकम लिखकर दें जिसको अधिकारी दुरुस्त करेंगे

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now