Politics: हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले फिर सक्रिय हुई गुटबाजी , सुरजेवाला, शैलजा और किरण चौधरी पहुंचे दिल्ली

₹64.73
Politics: हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले फिर सक्रिय हुई गुटबाजी ,  सुरजेवाला, शैलजा और किरण चौधरी पहुंचे दिल्ली

Politics: कांग्रेस हरियाणा में पिछले साढ़े 9 सालों से भंग चल रहे संगठन को खड़ा करने का प्रयास कर रही है, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी उभरने नहीं दे रही। जींद और करनाल के बाद अंबाला कैंट के कांग्रेस भवन में हुई मीटिंग में भी हंगामा हुआ। हुड्‌डा और कुमारी सैलजा गुटों ने नारेबाजी की।

कुमारी सैलजा गुट के वर्कर्स ने हुड्‌डा बाप-बेटे की न चलने देंगे के नारे लगाए। वहीं, हुड्‌डा गुट ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा जिंदाबाद के नारेबाजी की। यही नहीं, दोनों गुट दूर-दूर बैठे दिखाई दिए। कुमारी सैलजा गुट के वर्कर्स कांग्रेस भवन तो वहीं हुड्‌ड गुट के नेता व वर्कर्स सामने दुकान में खड़े दिखाई दिए।

ऑब्जर्वर के सामने हुई नारेबाजी
बता दें कि अंबाला में बुधवार को कांग्रेस की संगठनात्मक प्रक्रिया को लेकर अहम बैठक हुई, जिसमें हुड्डा व सैलजा गुट में विरोधाभास देखने को मिला। इस दौरान पर्यवेक्षक शाबिर खान पठान व समन्वयक रघुवीर तेवतिया, जयपाल लाली के सामने ही सैलजा और हुड्‌डा गुट के वर्कर्स ने नारेबाजी की और अपने-अपने नेताओं के कसीदे पढ़े। हालांकि, पर्यवेक्षकों ने इस दौरान गुटबाजी से इनकार किया और कहा सभी कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं।

हरियाणा में अब 2 गुट

हरियाणा कांग्रेस में संगठन नहीं बन पाने की सबसे बड़ी वजह गुटबाजी है। इस समय पार्टी में दो गुट हैं। पहला पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का, जो सबसे मजबूत माना जाता है। दूसरा रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी (SRK) का गुट है, जो अब हुड्‌डा के खिलाफ एक साथ है। हुड्‌डा की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को उन्हीं की मर्जी से लगाया गया है।

SRK गुट ने हाईकमान से जताई नाराजगी

बता दें कि जिलों में हो रहे विरोध के बीच हुड्‌डा विरोधी खेमे के नेता सुरजेवाला, शैलजा और किरण चौधरी दिल्ली पहुंच थे। यहां उन्होंने हरियाणा में चल रहे हालातों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से अपनी नाराजगी जाहिर की। कुमारी शैलजा ने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद कहा कि जिलों में बाहर के प्रभारी लगा दिए गए हैं, जो असली कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं में रोष है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now