Modi in Haryana: हरियाणा को PM मोदी आज देंगे विशेष सौगात, AIIMS रेवाड़ी के शिलान्यास के साथ 9750 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

₹64.73
हरियाणा को PM मोदी आज देंगे विशेष सौगात, AIIMS रेवाड़ी के शिलान्यास के साथ 9750 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन 
Modi in Haryana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 5,450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे. 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इस परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में इसे मिला दिया जाएगा. 

द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी इसका विस्तार होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रेवाड़ी, हरियाणा की आधारशिला भी आज रखेंगे. इस पर लगभग 1,650 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसे रेवाड़ी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. 
इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सहित कई सुविधाएं होंगी. प्रधानमंत्री कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. 

जिन रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें रेवाड़ी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर) का दोहरीकरण, काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किमी) का दोहरीकरण, भिवानी-डोभभाली रेल लाइन (42.30 किमी) का दोहरीकरण और मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50 किमी) का दोहरीकरण शामिल है.

झज्जर जिला में विधानसभा स्तर पर आयोजित होंगे विकसित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम
बादली हलका: कार्यक्रम सुलोधा गांव , मुख्यअतिथि  भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ जी साथ में दादरी जिप चैयरमेन मनदीप डालावास
बहादुरगढ़ हलका: कार्यक्रम स्थित सेक्टर 6  सामुदायिक केंद्र में मुख्य अतिथि   ले. जनरल डॉ  डीपी वत्स ( रिटायर्ड) माननीय राज्यसभा सांसद।
झज्जर हलका : कार्यक्रम राजकीय स्नात्तकोत्तर नेहरू महाविद्यालय के सभागार ,   मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना
बेरी हलका कार्यक्रम: खेल स्टेडियम,   मुख्यअतिथि, पलवल से माननीय  विधायक दीपक मंगला । 
हलका स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि गण लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे और संबोधित करेंगे।  कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now