Pari Bhavya Wedding: हरियाणा के बीजेपी विधायक का 'भव्य' रिसेप्शन आज, उपराष्ट्रपति धनखड़ और CM मनोहर देने पहुंचेंगे आशीर्वाद
₹64.73

Pari Bhavya Wedding: हरियाणा में हिसार के BJP नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई-IAS परी बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई-सृष्टि 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
आज आदमपुर अनाज मंडी में प्रतिभोज व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह सहित कई मंत्री-विधायक और अलग-अगल पार्टियों के विभिन्न नेतागण पहुंचेंगे।
शाही कार्यक्रम के लिए आदमपुर की पूरी अनाज मंडी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। भोज में आने वाले VIP को आदमपुर की पहचान जलेबी परोसी जाएगी। पूरा खाना देसी घी में बनकर तैयार होगा।
इस भोज में आमजन और VIP दोनों को एक ही मैन्यू रहेगा। लेकिन, दोनों की व्यवस्था अलग-अलग रहेगी। आमजन को खाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए 4 प्रकार की सब्जी और 6 प्रकार की मिठाइयों के साथ-साथ रोटी-पूड़ी, चावल, रायता के अलावा बिश्नोई भोजन परोसा जाएगा।
बिश्नोई खाने में कुट्टी-हलवा के साथ-साथ आदमपुर की प्रसिद्ध देसी घी में बनी जलेबी, बालूशाही, लड्डू, बर्फी, गुलाब जामुन और बूंदी शामिल है। VIP के खाने का मैन्यू भी यही रहेगा।
जबकि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खाने में कुट्टी, हलवा, जलेबी, काचर की चटनी के साथ चूरमा और घी-बूरा भी शामिल रहेगा। शादी समारोह में मेहमानों को खाना परोसने के लिए 8 दिसंबर से 60 हलवाई रात-दिन काम कर रहे हैं। खाने में स्वच्छता और शुद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है।
जिला पुलिस द्वारा आदमपुर में VVIP मूवमेंट के चलते आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्जन किया गया है। राजस्थान की तरफ से आदमपुर होते हुए हिसार व अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन चालक आदमपुर न आकर किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
साथ ही हिसार से अग्रोहा होते हुए आदमपुर जाने वाला मार्ग भी बाधित रहेगा। वाहन चालक इस रूट का प्रयोग न करें। पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गंतव्य तक भेजा जाएगा। आमजन से आग्रह है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई व राजस्थान की रहने वाली IAS परी बिश्नोई की 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी हुई थी।