आईजीयू में "टेक फ्यूजन" थीम पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन
₹64.73
चंडीगढ़ , 22 अगस्त - इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में "टैक फ्यूजन" थीम पर आधारित एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के जैव प्रौद्योगिकी विभाग से प्रोफेसर अरविंद कुमार भट्ट, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से प्रोफेसर हरीश दुरेजा एवं इंडस्ट्री एक्सपर्ट अमित कुमार गर्ग उपस्थित रहे।
प्रोफेसर जे.पी. यादव ने बताया कि वर्ष 1998 में भारत को टेक्नोलॉजी की वजह से दुनिया के गिने चुने न्यूक्लियर पावर देश की कतार में शामिल किया गया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए टेक्निकल कोर्स का सिलेबस इंडस्ट्रियल ओरिएंटेड गाइडलाइंस पर आधारित होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर सुनील कुमार ने सभी विद्यार्थियों को रिसर्च व टेक्नोलॉजी के आधुनिक उपयोगों के बारे में प्रोत्साहित किया।
उन्होंने 'स्कूल टू स्टार्ट अप इग्नाइटिंग यंग माइंडस स्टूडेंट क्लब' जैसे विषय पर जोर दिया और उदाहरण देकर विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे हम इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अरविंद कुमार भट्ट ने 'एंटरप्रेन्योरशिप अपॉर्चुनिटी इन लाइफ साइंस' के बारे में विस्तार से जानकारी दी।