News Update: 7650 छात्रों, अभिभावकों व गुरुजनों का हुआ सम्मान, सामाजिक सरोकार परिवार संस्था ने मनाया सम्मान समारोह

₹64.73
News Update: 7650 छात्रों, अभिभावकों व गुरुजनों का हुआ सम्मान, सामाजिक सरोकार परिवार संस्था ने मनाया सम्मान समारोह


News Update:  सामाजिक सरोकार परिवार संस्था की ओर से रविवार को जुलाना की नई अनाज मंडी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 7650 छात्रों, अभिभावकों व गुरुजनों को सम्मानित किया गया। देश के इतिहास में पहली बार इस तरह के सामाजिक आयोजन में लाखों की संख्या में लोगों ने शिकरत की। संस्था की ओर से इस पूरे आयोजन को पढ़ाई-दवाई-कमाई रैली नाम दिया गया था।

सामाजिक सरोकार परिवार संस्था के जनसेवक डॉ सुरेंद्र सिंह लाठर ने बताया कि इस दौरान जींद जिले के 201 गांवों के 3275 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, उनके एक-एक परिजन और 1100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ये वे छात्र-छात्राएं थे, जिन्होंने 10वीं व 12वीं की हरियाणा बोर्ड या सीबीएसई की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अंक हासिल किए थे। इनके अभिभावकों को सम्मानित करने का मकसद उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करना था, जिससे वे भविष्य में अपने बच्चों की पढ़ाई की तरफ और अधिक ध्यान दे सकें।

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में वे टीचर्स और लेक्चरर शामिल रहे, जिनका बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक परिणाम रहा है। डॉ लाठर ने बताया कि संस्था की ओर से आयोजित यह चौथा सम्मान समारोह था। इससे पहले तीन सम्मान समारोह में जिले के 10 हजार छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा के प्रति छात्रों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए इस बार अन्य सालों के बजाए और अधिक बड़ा आयोजन करने का निर्णय संस्था के पदाधिकारियों ने लिया था। क्योंकि, शिक्षा ही एक ऐसी पूंजी है, जिसका कोई भी बंटवारा नहीं कर सकता। प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षा के दम पर न सिर्फ छात्र बेहतरीन नौकरी हासिल कर सकते हैं, बल्कि एक अच्छे समाज का भी निर्माण होता है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now