New Train Service: हरियाणा के रेल यात्रियों को एक औऱ खुशखबरी, हिसार के रास्ते एक और ट्रेन जाएगी हरिद्वार, जानिए रूट
₹64.73
New Train Service: हरियाणा के रेल यात्रियो के लिए हर की पौड़ी में गंगा स्नान करना अब और आसान हो जाएगा। दरअसल गुजरात के भावनगर टर्मिनस से आकर हरिद्वार जाने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन अब हिसार होते हुए जाएगी
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
भावनगर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद लींबडी, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, महेसाणा, पतन, भीलडी, धनेरा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान जालोर, मोकलसर, समदड़ी जंक्शन, जोधपुर, डेगाना जंक्शन, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ ,चूरू, सादुलपुर, हिसार , जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धूरी , पटियाला, राजपुरा , अम्बाला कैंट, सहारनपुर एवं रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
आपको बता दें कि गुजरात के भावनगर से हरिद्वार की दूरी 1577 किलोमीटर है जिसे ट्रेन 19271/19272 कुल 31 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी।
वहीं जोधपुर मंडल से हरिद्वार आवागमन के लिए 14888/14887,बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन का प्रतिदिन संचालन हो रहा है जो जोधपुर,मेड़ता रोड,नागौर,बीकानेर के रास्ते हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश जाती है। अब नई साप्ताहिक ट्रेन आरंभ होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।