Roadways News: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई नई 58 सीटर बसें, आज से हरिद्वार, देहरादून, चंडीगढ़ और सिरसा रूट पर दौड़ेगी

₹64.73
acsasc

Roadways News: हरियाणा रोडवेज की रोहतक डिपो को हाल ही में नई बसे मिली थी, जो पांच नई नए रुट हरिद्वार, देहरादून, चंडीगढ़ और सिरसा पर रविवार से भागने वाली हैं. हालाकि इतना समय इसलिए लगा कि बसों का बीमा न होने के कारण महीने से कागज कार्रवाई नहीं हुई थी।

अब आरटीए द्वारा बसों को परमिट जारी कर हुआ है। रोडवेज डिपो 12 नई बसें होने थीं, लेकिन पांच बसे ही मिली।

रोडवेज बेड़े में अब बसों की संख्या 172 से 177 हो चुकी हैं। इन बसों की खासियत यह है कि बसे 58 सीटर हैं, पहले की बसें 52 सीटर थी।

ये बसें भी लिपिकों की हड़ताल के चलते काफी इंतजार करने के बाद मिली हैं। लेकिन अब यह बसें बीमा न होने के कारण डिपो में ही खड़ी हुई थीं।

अब यात्रियों को इन पांच रूटों पर बसें चलने के कारण किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पांचों बसों के चलने से रूटों पर फेरों में भी बढ़ोतरी होगी और बसों में ज्यादा यात्री सफर तय कर पाएंगे।

हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर बसे चलने से श्रद्धालुओं को इससे फायदा होगा। एक बस के रूट को खाटू श्याम चलाने के लिए भी विचार किया गया।


कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कुछ रूटों पर बसों की कमी के चलते उन्हें नई बसों के कारण और ज्यादा सुविधा मिलेगी।

नई बसें शुरू होने से करीब 15 हजार यात्रियों और विद्यार्थियों को सुविधा होगी। अक्टूबर माह में पांच बसें और मिलने वाली हैं, जिन्हें ग्रामीण रूटों पर दौड़ाया जाएगा।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now