Mahendergarh Bus Accident: महेंद्रगढ़ के कनीना बस हादसे में चीफ सेक्रेटरी के कड़े आदेश, जानिए क्या कहा
₹64.73
चीफ सेक्रेटरी ने कहा, इन बच्चों का बलिदान जाया नहीं जाना चाहिए।
अगले 10 दिन में सभी जिलों की एक एक बस चेक करो। जो नियम पर खरी न उतरे उनको अंदर डालो।
स्कूल वालों के बीच प्रशासन की दहशत दिखाई देनी चाहिए
गलत करने वालों को जूते लगाओ। भले कितना हो बड़ा कनेक्शन वाला क्यों न हो।
डीसी, एसपी 10 दिन में करके दिखाएं। मैं पर्सनली मॉनिटर करूंगा।
अगर काम नहीं हुआ तो इनको भी नोटिस दूंगा।
साथ ही आईपीसी में केस भी दर्ज करवाऊंगा।
बच्चों की जान के प्रति हमारा यही प्रायश्चित है कि हम अब बेस्ट क्वालिटी बस, बेस्ट फैसिलिटी के साथ उपलब्ध कराएं।
कितना भी बड़ा दबंग हो, उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
जूते मारो, जूते मारो, कई बार बोला
भगवान न करे, लेकिन अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो मैनेजमेंट व स्कूल से पहले संबंधित ऑफिसर के खिलाफ पहले कार्यवाही होगी
ऐसा करें कि आज शाम तक ही मेरे पास बड़े स्कूल मैनेजमेंट वालों का फोन आए।
बड़े नामों को पहले लें