LPG Price Hike: बढ़ गए आज से गैस सिलेंडर के दाम, जानिए कितना हो गया महंगा

₹64.73
lpg price hike,lpg cylinder price hike,lpg price,lpg cylinder price,why lpg cylinder price hiked,lpg price hike today,lpg cylinder price hike today,lpg cylinder price hiked again,lpg cylinder price hiked,lpg gas cylinder price hike,price,lpg cylinder price today,lpg gas price,gas cylinder price,lpg gas cylinder price,gas cylinder price today,lpg gas price today,cooking gas price hike,cylinder price hike,price hike,gas price hike,fuel price hike

LPG Price Hike : साल के आखिरी महीने की शुरुआत के साथ ही महंगाई (Inflation) का एक और तगड़ा झटका लगा है. साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी आज 1 दिसंबर 2023 से LPG Cylinder और महंगा हो गया है. 

महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये तक की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है, हालांकि ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG price) पर किया गया है. 

अपडेटेड कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब एक सिलेंडर का दाम बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है. IOCL की वेबसाइट पर LPG सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है और बदली हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं. 

गौरतलब है कि दिवाली से ऐन पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी और 1 नवंबर 2023 को दिल्ली में इसका भाव 1833.00 रुपये हो गया था, 

लेकिन 16 नवंबर को छठ पर्व से पहले इस पर राहत दी गई और सिलेंडर के दाम 50 रुपये घटाकर 1755.50 रुपये कर दिए गए थे, लेकिन साल खत्म होते-होते एक बार फिर से कीमतों में 41 रुपये की तेजी आई है. 


राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा. 
कोलकाता में इसकी कीमत 1885.50 रुपये से बढ़ाकर 1908.00 रुपये कर दी गई है. 
मुंबई में एक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1728.00 की जगह 1749,00 रुपये हो गया है. 
वहीं चेन्नई में यह 1942.00 की जगह 1968.50 रुपये का मिलेगा. 
जयपुर          1819 रुपये
भोपाल          1804.50 रुपये
हैदराबाद       2024.5 रुपये
रायपुर           2004 रुपये

एक ओर जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को बरकरार रखा है. 

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है.  

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now