Loksabha Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे यहां पर मिलेंगे सबसे पहले, बस इस लिंक पर कीजिए क्लिक

₹64.73
exit poll 2024,lok sabha election 2024,lok sabha elections 2024,lok sabha election exit poll 2024 results,exit poll 2024 lok sabha,exit poll results 2024,loksabha exit poll 2024,loksabha exit pol 2024 live,exit poll results 2024 live,election 2024,2024 lok sabha exit poll result,loksabha chunav 2024,lok sabha election results,loksabha chunav 2024 exit poll,lok sabha exit poll results 2024 live,lok sabha election exit poll 2024 live,loksabha exit poll result
Loksabha Results 2024: अत्यधिक गर्मी के चलते लोकसभा चुनाव के परिणाम घर बैठे आसानी से देखे जा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट www.result.eic.in  या वोटर हेल्पलाइन एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। मौसम विभाग ने भी गर्मी को देखते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

भारत चुनाव आयोग के अनुसार चार जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना का का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा।  इस दौरान मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकृत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। ऐसे में चुनाव का परिणाम जानने के लिए लोगों को काफी दूर धूप में खड़ा रहना पड़ सकता है। आमजन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं को मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए उनको भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की वेबसाइट www.result.eic.in पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त, वोटर हेल्पलाइन एप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को हिदायतों के अनुरूप  मतगणना जिला मुख्यालय पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मीडिया के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, ताकि वे वहां से परिणाम की नवीनतम जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि  मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now