Loksabha Elections: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हरियाणा के इस जिले में 20,104 लीटर अवैध शराब जब्त

₹64.73
Loksabha Elections: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन
Loksabha Elections: गुरुग्राम जिला में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। चुनावों के मद्धेनजर पूरे जिले में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए गुरूग्राम जिला प्रशासन ने अब तक 20 हजार 104 लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है।  जिसकी कीमत करीबन 61 लाख 16 हजार रूपए आंकी गई है। विधानसभावार पांच फ्लाइग स्कावड की टीमें पुलिस के साथ मिलकर लगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ज्याद कैश लेकर चलना है तो बैंक से ट्रांजैक्शन स्लिप जरूर साथ लेकर चलें, तभी राहत मिल सकती है। अन्यथा कैश जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ साथ महंगे गिफ्ट्स, सोना चांदी व अन्य कीमती सामान साथ लेकर जा रहे हैं तो उसका ब्योरा भी नागरिकों को मालूम होना चाहिए। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने को लेकर एसएसटी टीमों द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है।
नाकों पर की जा रही वाहनों की चेकिंग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। विभिन्न एफएसटी टीमों व पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर व जिले से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाके लगाकर जांच की जा रही है ताकि नकदी, अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया जा सके। 16 मई तक पुलिस विभाग द्वारा 53 लाख 43 हजार कीमत की 17 हजार 174 लीटर अवैध शराब की बरामदगी कर 370 एफआईआर की गई है। वहीं एनफोर्समेंट टीम द्वारा इसी अवधि में 2 हजार 930 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। एनफोर्समेंट टीम द्वारा जब्त शराब की कीमत करीब 7 लाख 73 हजार रुपये आंकी गयी है। वहीं संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now