Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस की जेल से वीडियो कॉल के बाद मचा हड़कंप, जानिए किस से कर रहा था बातें

₹64.73
sacasc

Lawrence Bishnoi: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है। इस बार किसी कत्ल केस में नहीं बल्कि जेल से एक वीडियो कॉल वायरल हो गई है।

जहां लॉरेंस की वीडियो कॉल पर के हरियाणा की नूंह हिंसा का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर से करता दिख रहा है। इस वीडियो कॉल में गैंगस्टर राजू बसौदी भी दिख रहा है।

बता दें कि गौरक्षा दल से जुड़ा मोनू मानेसर गैंगस्टर लारेंस की गैंग में शामिल होना चाहता था। इसके बाद दोनों की बीच वीडियो कॉल तेजीी से वायरल  हो रही है।

कहा जा रहा है कि मोनू मानेसर की गैंगस्टर लॉरेंस ही नहीं बल्कि सिद्धू मुसावला हत्याकांड में वांटेड लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत होती थी।

हालांकि की ऐसा पहली बार नहीं है कि लॉरेंस को फैन के साथ देखा गया हो इस से पहले भी कई बार मामला सामने चुका है। इस मामले के बारे में पुलिस जानने की कोशिश कर रही है।

लॉरेंस लंबे समय से जेल में है, वहीं राजू बसौदी को पुलिस 2020 में थाईलैंड से पकड़ कर लाई थी। वहीं मोनू मानेसर नासिर और जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है।

लॉरेंस पिछले लंबे समय से जेल में बंद है और गैंगस्टर राजू बसौदी को 2020 में पुलिस थाईलैंड से पकड़ कर लाई थी। 

राजू और लॉरेंस की दोस्ती भी काफी पुरानी है।

संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग के जरिए राजू ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद यह लॉरेंस गैंग से जुड़ा।

लॉरेंस, संपत नेहरा, अनिल छिप्पी, अक्षय पालरा और नरेश सेठी जैसे खुंखार गैंगस्टर्स जो फिलहाल विभिन्न जेलों में बंद हैं।

Tags

Share this story