KUK Exam: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूजी एनईपी परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू

₹64.73
KUK Exam: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूजी एनईपी परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू
KUK Exam: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/ संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षाएं 20 जून,2024 से आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा शाखा द्वारा जारी किया गया।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सर्वप्रथम पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किया गया है जिसके तहत स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों को संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में लागू किया गया। इसी के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आज परिसर व महाविद्यालयों/ संस्थानों में एन.ई.पी. के यूजी प्रोग्राम एवं इंटीग्रेटेड कोर्सिज की आज डेटशीट जारी की गई। यह सभी परीक्षाएं 20 जून,2024 से संचालित की जाएंगी जोकि 12 जुलाई तक चलेंगी। इसके अतिरिक्त, 13 जुलाई से अन्य सभी कोर्सिज की परीक्षाओं को संचालित किया जाएगा जिसमें पूल के अन्य विकल्प एई.सी, वी.ए.सी., एस.ई.सी. व एम.डी.सी. शामिल हैं और इस नए एनईपी कार्यक्रम के अनुसार ही विद्यार्थियों से पेपर में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now