Kisan Protest Update: किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पंजाब बॉर्डर सील, देखिए PHOTOS

₹64.73
किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पंजाब बॉर्डर सील, देखिए PHOTOS

Kisan Protest Update: हरियाणा और पंजाब के किसान संगठन कल यानि 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने पर अड़े हुए हैं। वहीं सरकार इस मामले में सख्त मूड अपनाए हुए है। किसानों की हरियाणा में एंट्री नहीं हो, इसके लिए हरियाणा और पंजाब के हर बॉर्डर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 


आपको बता दें कि किसानों ने मुख्य रूप से शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है, जिसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने अंबाला की सभी सीमाओं की किलेबंदी की गई हैं।

जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी के कारण अंबाला में पिछले 2 दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है।

अंबाला-अमृतसर हाईवे पर भी कई जगह बैरिकेडिंग करके नाकेबंदी की गई है। कई जगह पूरी तरह से सील किया गया है।

अंबाला-हिसार-चंडीगढ़ हाईवे (152) को पुलिस प्रशासन ने रविवार को ही पूरी तरह से सील कर दिया है।

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर वाटर कैनन व वज्र वाहन भी तैनात किए गए हैं।

अंबाला प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर PTZ कैमरा लगाया गया है, जिसकी लगभग 1 किलोमीटर की रेंज है। जो अपने इर्द-गिर्द एरिया को कवर करेगा।

शंभू बॉर्डर पर 6 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। किसानों का यहां से निकलना मुश्किल होगा।

हाईवे पर बैरिकेडिंग की गई है।

शंभू बॉर्डर पर जेसीबी मशीनें भी लगाई गई हैं।

किसानों के कूच को रोकने के लिए काफी संख्या में रोड रोलर खड़े किए हुए हैं।

शंभू बॉर्डर पर लोहे की कीलें लगाई गई हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now