Kisan Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत, एक किसान की मौत की भी खबर
₹64.73
Feb 16, 2024, 13:41 IST
Kisan Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत, एक किसान की मौत की भी खबर
शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत। हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत हो गई। मृतक की पहचान हीरालाल (निवासी गांव चुलकाना, पानीपत) के रूप में हुई है। इनकी पोस्टिंग जीआरपी समालखा चौकी में थी। इनकी ड्यूटी हाल ही में किसान आंदोलन के चलते अंबाला में लगी थी। बताया जा रहा है कि आंसू गैस के गोलों से दम घुटने से उनकी मौत हुई।
शम्भू बॉर्डर पर किसान की मौत, कारणों का अभी तक पता नहीं है। मृतक की पहचान ज्ञान सिंह, उम्र 63 साल, निवासी गुमान के तौर पर हुई