Kisan Protest: किसानों के दिल्ली मार्च के चलते पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू , देखिए नोटिस
₹64.73
Updated: Feb 12, 2024, 14:27 IST
Kisan Protest: दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP जॉय टिर्की ने बताया, "सोशल मीडिया से लेकर हम हर चीज को मॉनिटर कर रहे हैं... हम लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में 11 तारीख से ही अपनी व्यवस्था शुरू कर दी थी... 1200 जवानों को लामबंद किया गया है... अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर थोड़ा दबाव रहेगा... बड़ी सड़कों पर हमने प्रमुख इंतज़ाम किए हैं और छोटी सड़कों पर भी नजर बनाए हुए हैं... बॉर्डर पर हमने बहुपरतीय सुरक्षा और चेकिंग की व्यवस्था की है... "
ALSO WATCH: क्या कंटीली तारों को पार कर दिल्ली पहुंचेंगे किसान, आज हो सकता है फैसला