Kisan March: किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी भी कूदे मैदान में, लिया ये बड़ा फैसला
₹64.73
Feb 15, 2024, 16:24 IST
Kisan March: किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी भी कूदे मैदान में, लिया ये बड़ा फैसला
MSP आंदोलन को लेके आज जो संगठन की मीटिंग हुई है उसमें जो फ़ैसले लिए वो इस प्रकार है!
1.कल 12 से 3 बजे तक हरियाणा के सभी टोल फ्री किए जाएँगे!
2.अगले दिन हरियाणा प्रदेश की सभी तहसील पे ट्रेक्टर मार्च निकाला जाएगा!
3.18 तारीख़ को हरियाणा के सभी संगठन के प्रधान टोल,सरपंच,किसान,खाप,मज़दूर यूनियन,ट्रेड यूनियन ,आशा वर्कर,लंगर कमेटी,कर्मचारी,व्यापारी सभी संगठन मीटिंग रखी गई है 11 बजे कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पार्क में पहुँचे ताकि सभी मिल आगे की नीति बनाई जा सके!