Kisan Andolan Update: हरियाणा के फतेहाबाद में प्रशासन ने सड़क पर ठोंकी कीलें, दिल्ली कूच रोकने की तैयारी ​​​​​​​

₹64.73
हरियाणा के फतेहाबाद में प्रशासन ने सड़क पर ठोंकी कीलें, दिल्ली कूच रोकने की तैयारी
 

Kisan Andolan Update: हरियाणा के फतेहाबाद में प्रशासन ने सड़क पर ठोंकी कीलें, दिल्ली कूच रोकने की तैयारी 
 प्रदेश से किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

पंजाब के साथ लगती सभी सीमाएं सील, सड़को पर की गई 6लेयर बेरीकेडिंग, सड़को पर सीमेंट के पिलर और मिट्टी के कंटेंर व सड़क पर गाड़ दी गई नुकिली बड़ी बड़ी किलें.

फतेहाबाद जिले में बुलाई गई CRPF की तीन कम्पनी, पंजाब के साथ सटी सीमाओं पर लगाया गया, ताकि दिल्ली कूच न कर सके किसान

किसानों ने 13 फ़रवरी का किया हुआ है दिल्ली कूच का ऐलान

पुलिस का कहना किसी भी क़ीमत पर दिल्ली कूच नहीं करने दिया जायेगा किसानो को, लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त पुलिस

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now