Khatushyamji Special Trains: आज से खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं का ट्रेनों में उमड़ रहा हुजूम

₹64.73
khatu shyam by train,delhi to khatu shyam by train,delhi to khatu shyam ji train time table,delhi to khatu shyam ji train information,khatu shyam mandir train se kase jaye,mela special train,how can i go to khatu shyam ji from delhi by train,delhi to khatu shyam distance by train,how to reach delhi to khatu shyam by train,khatu shyam ji to delhi all trains,falgun mela special train,delhi to khatu shyam all trains,delhi to khatu shyam ji all trains information

Khatushyamji Special Trains: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी धाम जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से 24 से 27 नवंबर तक 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। 

जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का आज से संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा 24, 25 और 27 नवंबर को (03 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24, 25 और 27 नवंबर को (03 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24 से 27 नवंबर तक (04 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24 से 27 नवंबर तक (04 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। बता दें कि दो दिन पहले बुधवार की देर रात रेवाड़ी जंक्शन पर हंगामे जैसे हालात बन गए थे। खाटू श्याम जी जाने के लिए रेवाड़ी जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ी थी। हालात ये बने कि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। 

यात्रियों के खिड़की और दरवाजों पर लटकने की वजह से चेतक एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे देरी से चल पाई थी। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों के संचालन में भी देरी हुई। हंगामे के आसार को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ के अलावा रेवाड़ी के विभिन्न थानों से पुलिसबल बुलाना पड़ा था।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now