INLD News: पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान ने इनेलो में की घर वापसी, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की अगुवाई में हुए शामिल
₹64.73
May 23, 2024, 10:25 IST
INLD News: पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान बुधवार को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की अगुवाई में इनेलो में शामिल हुए। माजरा ने कहा कि सुरेंद्र मदान एक सम्मानित राजनेता हैं। इन्होंने मंत्री रहते हुए कैथल में रिकॉर्डतोड़ कार्य करवाए। इससे निश्चित तौर पर इनेलो को मजबूती मिलेगी।
वहीं पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान ने कहा कि आज अभय चौटाला ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो सच्चाई की राजनीति करते हैं। इसी कारण उन्होंने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला में आस्था रखते हुए व अभय चौटाला की छवि को देखते हुए इनेलो में शामिल होने का फैसला लिया। पार्टी उनकी जो भी ड्यूटी लगाएगी, वे उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करेंगे। मदान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभय को अधिक से अधिक वोट दें।