INLD News: हरियाणा के बजट सत्र में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला उठाएंगे लोकहित से जुड़े सभी मुद्दे
₹64.73
इसके साथ ही लोकहित से जुड़े मुद्दों जैसे हरियाणा लोक सेवा आयोग तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक एवं रद्द की गई भर्तियों, ऐलनाबाद सहित प्रदेशभर में नहरी एवं स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता, सरकारी नौकरियों में भर्ती, वर्ष 2019 से 2024 तक वर्षवार फिरौतियों तथा लूटपाट की घटनाओं का ब्योरा एवं रोकथाम, प्रधानमंत्री फसल बीमा की अदायगी, प्रदेश के किसानों पर बकाया कृषि ऋण, कौशल रोजगार निगम में भर्ती, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो और प्रदेश में नशे की स्थिति, म्युनिसिपल कारपोरेशन फरीदाबाद द्वारा 3.93 एकड़ जमीन की अलॉटमेंट, हरियाणा में 2019 से 2024 तक जीएसटी में 13794 करोड़ रूपए का घोटाला, पिंजौर के गांव सूरजपुर की जमीन औद्योगिक प्रयोग के लिए एसीसी सीमेंट फैक्टरी लगाने के लिए दी गई जमीन को अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डर्स कंपनियों को बेचने, प्रदेश में सेम की समस्या और प्रदेश सरकार में तालाबों के सौंदर्यीकरण करने की योजना बारे 13 तारांकित और अवैध कॉलोनियों को नियमित करने बारे अतारांकित प्रश्र भी विधानसभा में प्रस्तुत किए गए हैं।