Indian Railway: खाटू श्याम जी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

₹64.73
cd
 

Indian Railway:राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने आज से स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं। खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24, 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now