12वीं पास विद्यार्थियों के लिए इग्नू में अपार संभावनाएं !

₹64.73
IGNU
इग्नू का उद्देश्य कौशल एवं ज्ञान आधारित शिक्षा देना
12वीं पास विद्यार्थियों के लिए इग्नू में अपार संभावनाएं
12वीं पास विद्यार्थियों के लिए इग्नू में अनेकों विकल्प

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त  विश्वविद्यालय (इग्नू) I इग्नू में एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते है। पहला जनवरी सेशन के लिए और दूसरा जुलाई सेशन के लिए I जुलाई सेशन की एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है।



जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है I इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन  करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है I  इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है I



 ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी कारण से रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी आसनी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। जॉब करने वाले कैंडिडेट भी आसनी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और  इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते है



इग्नू की पढ़ाई का तरीका बाकी यूनिवर्सिटीस से कफी अलग है, इस यूनिवर्सिटी में क्लासरूम टीचिंग मेथड से नहीं पढ़ाया जाता है। यहा की शिक्षा सेल्फ लर्निंग ,स्टडी मैट्रियल, काउंसलिंग सेशन, फेस टू फेस और टेली कॉन्फ्रेंसिंग के सिस्टम से होती है।



जिन विद्यार्थियों ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है उनके लिए इग्नू में अपार सम्भावनाये उपलब्ध है ऐसे विद्यार्थी इग्नू से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स(बीएजी), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स(बीकॉम), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन एकाउंटेंसी एंड फाइनेंस(बीकॉमए एंड एफ), बैचलर ऑफ़ साइंस(बीएससी), बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन(बीसीए), बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस(बीलिस), बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन टूरिज्म स्टडीज(बीटीएस) और बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क(बीएसडब्लू) कर सकते है इसके अलावा विद्यार्थी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स होनर्स इन इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस,साइकोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,सोशलॉजी, इंग्लिश आदि में भी एडमिशन ले सकते है


इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और पोस्ट  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now