IGNOU News: इग्नू के पाठ्यक्रमों में दाखिलों की 29 तक बढ़ाई तारीख
₹64.73

उन्होंने बताया की इग्नू द्वारा जनसंचार, पत्रकारिता एवं डिजिटल मीडिया पाठ्यक्रमों को सैधांतिक व रोजगारपरक दृष्टि से संतुलित बनाया गया है। विद्यार्थी पत्रकार के तौर पर, कंटेंट राइटर, फ़िल्मी उद्योग, जनसम्पर्क कर्मी, राजनितिक विशेषज्ञ, विसुअल एडिटर, विज्ञापन,इलेट्रॉनिक आदि क्षेत्रों में अपना भविष्य चुन सकते है इग्नू द्वारा वर्तमान में इग्नू द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमएजेएमसी),पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में एमए (एमएजेडीएम), पत्रकारिता और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एमए (MAJEM),विकास पत्रकारिता में एमए (एमएडीजे),विकास संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीडीसी),इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीईएमई),पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीजेएमसी),डिजिटल मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआईडीएम) आदि पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री और पीजी डिग्री में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 है इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर दाखिला ले सकते है