IAS-IPS Service Allot: हरियाणा के युवाओं ने UPSC में भी गाड़ा झंडा, IPS के 8% और IAS के 5% पद संभालेंगे म्हारे बालक

₹64.73
हरियाणा के युवाओं ने UPSC में भी गाड़ा झंडा
 

IAS-IPS Service Allot: सारी दुनिया में झंडा गाड़ चुके हरियाणा के युवाओं ने इस बार खासकर आईपीएस चयन में भी प्रदेश की दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। 

सूबे से कुल 59 युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा की थी। 

अब केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर चयनित युवाओं को सर्विस अलॉट की तो आईपीएस के 180 पदों में 8 प्रतिशत पर हरियाणा के युवाओं का चयन हुआ है। 

वहीं हरियाणा के 15 युवा आईपीएस बने हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों में कानून व्यवस्था संभालेंगे। 

इसके साथ ही चयनित 5 प्रतिशत यानी 9 युवाओं को आईएएस सर्विस अलॉट हुई है, वे प्रशासनिक व्यवस्था संभालेंगे।

इसी प्रकार 5 युवाओं को आईएफएस और 9 को आईआरएस सर्विस मिली है। 

अभी 7 चयनितों को सर्विस अलॉट नहीं हुई। किसी को मेडिकल का इश्यू है तो किसी को दूसरा मामला है। 

यह निपटने के बाद इन्हें भी सर्विस अलॉट होनी है। ऐसे में अभी आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व आईआरएस में राज्य के युवाओं की संख्या और बढ़ सकती है। 

चयनित दो उम्मीदवार पहले से यूपीएससी के जरिए ही रेवन्यू सर्विस में कार्यरत है। 


उन्होंने चयन प्रक्रिया में आईएएस भरा था लेकिन वे उस रैंक तक नहीं पहुंच पाई।

जानिए...किस को मिली कौनसी सर्विस

IAS : कनिका गोयल, अभिनव सिवाच, कृतिका गोयल,अंकिता पवार, मुस्कान डागर, सुनील फौगाट, अंजली गर्ग, आकृति सेठी, साहिल कुमार।
IFS: अर्चिता गोयल, स्पर्श यादव, प्रांशु शर्मा, निधि कौशिक, नीतिश मौरिया।
IPS: प्रतीक सिंह, दिव्यांशी सिंगला, मानसवी शर्मा, रुहानी, हर्षित गोयल, मानसी दहिया, मयंक मुदगिल, हर्ष शर्मा, अरंक्षा यादव, पूजा यादव, हरदीप, राहुल बलहारा, दीपक यादव, विनय कुमार यादव, विकास यादव।
IRS : मुस्कान खुराना, अंकित नैन, तरुण बंसल, साक्षी, प्रशांत शर्मा, भावेश ख्यालिया, मनीष, राहुल सांगवान व आरती।

इन्हें मिली अन्य सर्विस
अभिरूची और मन्नत अहलावत का आईएएंडएस, प्रांजल जैन और स्वर्णिम भारद्वाज का आईआरएमएस, प्रियंका गोयल, तानवी सिंघल, मनदीप कुमार, मोहित गुप्ता, सूरज कलकल, डॉ प्रगति वर्मा, अवदेश, डीएएनआईसीएस, मन्नत लूथरा का आईडीएएस, सुनील कुमार का डीएएनआईपीएस
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now