Htet News: HTET परीक्षार्थियों पर 172 उड़नदस्ते रखेंगे पैनी नजर, 2.52 लाख परीक्षार्थी 408 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

₹64.73
HTET परीक्षार्थियों पर 172 उड़नदस्ते रखेंगे पैनी नजर, 2.52 लाख परीक्षार्थी 408 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

Htet News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) लेवल-3 (PGT) का एग्जाम आज शाम 3 से 5.30 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12:50 मिनट से आरंभ होकर 2 बजे तक रहेगा। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। 3 दिसंबर को लेवल-2 (TGT) एग्जाम सुबह 10 से 12.30 बजे तक रहेगा। 

परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 7:50 से आरंभ होकर 9 बजे तक रहेगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार 3 दिसंबर को ही लेवल-1 (PRT) एग्जाम का समय शाम 3 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा और परीक्षार्थियों का प्रवेश 12:50 मिनट पर शुरू होकर 2 बजे तक रहेगा।

एग्जाम शुरू होने से दो घंटा 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है।

एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को किसी भी स्थिति में केंद्र और विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि लेवल 1, 2 व 3 की HTET में प्रदेशभर में कुल 408 परीक्षा केंद्रों पर 2,52,028 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 172391 महिला, 79596 पुरुष व 41 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी हेतु बोर्ड 172 उड़नदस्तों का गठन किया है और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। शिक्षा बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाइन नंबर 01664-254302, 254304, 254601 व 254604 और व्हाट्सऐप 8816840349 रहेंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now