HSSC Update: HSSC 21 और 22 को होने वाली ग्रुप-डी की भर्ती के लिए बड़ी अपडेट, प्रश्न पत्र में किए जाएंगे ये बदलाव

₹64.73
svsv

HSSC Update: HSSC के एग्जाम में अब सवाल नहीं होंगे रिपीट, पेपर बनाने वाली एजेंसी नया सॉफ्टवेयर बना रही है, जो कि पेपर बनने के बाद सवालों को चेक करेगा। सॉफ्टवेयर से पता चल जाएगा कि कोई सवाल रिपोट तो नहीं है। पिछले दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी (Hssc Group C ) के लिए लिखित परीक्षा ली थी. इसमें एक ग्रुप के एग्जाम में सवाल रिपीट हो गए थे। इस मामले की जांच करने की मांग की थी।

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पेपर बनाने वाली कंपनी को कह दिया है कि किसी भी सूरत में कोई सवाल रिपीट नहीं होना चाहिए, यही नहीं कोई सवाल पेपर में ऐसा भी नहीं आना चाहिए जो किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता हो इस बात का एजेंसी पूरा ख्याल रखेगी।

2.64 लाख अभ्यर्थियों ने मांगे पांच अंक

(HSSC) ग्रुप-सी के 32 हजार पदों के लिए 2.64 लाख आवेदनकर्ता युवाओं ने सामाजिक-आर्थिक आधार के 5 अंकों का दावा किया है। इसकी जांच परिवार पहचान पत्र (PPP) के जरिए की जा रही है। आयोग ने इसके लिए संबंधित विभाग को लिखा है। अब डेटा के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है कि इन क्या दावा करने वाले युवा इसके लिए योग्य हैं या नहीं.

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि अब प्रदेश में किसी भी भर्ती की परीक्षा में सवाल रिपीट नहीं होंगे। 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप-डी के लिए होने वाले सीईटी में 30 सेंटरों को हटाया गया है, इनकी जगह नए सेंटर बनाए गए हैं.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने निर्णय लिया है कि 30 ऐसे सेंटरों को बंद किया जाएगा, जिनमें ग्रुप-सी के लिए सीईटी (CET) हुआ था;. ये सेंटर तंग गलियों के अलावा दूर-दराज इलाकों में बनाए गए थे। इन सेंटरों में अब 21 और 22 अक्टूबर को होने वाले ग्रुप-डी के सीईटी (Group C) की परीक्षा नहीं होगी। आयोग ने अबकी बार चंडीगढ़ (Chandigarh Center) में परीक्षा केंद्र बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now