HSSC Group D Bharti: हरियाणा में इसी महीने होगी ग्रुप-डी की भर्ती, दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाने की तैयारी में आयोग

₹64.73
hssc cet group d,hssc cet group d bharti 2023,hssc group d,haryana group d result,haryana group d result 2023,haryana cet group d,hssc group d result 2023,hssc group d cut off 2023,hssc group d bharti 2023,haryana group d bharti 2023,haryana group d result date,hssc group d vacancy 2023,hssc group d result,hssc cet group c 2023,group d result,haryana group d exam date,haryana group d vacancy 2023,hssc group d 2023 answer key

HSSC Group D Bharti: हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने की तैयारी चल रही है। भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम भी 15 दिसंबर तक आने की संभावना है। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह परीक्षा ली थी। करीब 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद प्रश्नों पर सवाल उठाए थे। इस संदर्भ में एनटीए द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार कराने का निर्णय लिया है, जिस पर मेरिट में आने वाले युवा अपना पसंदीदा विभाग का नाम भर सकेंगे। 

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि 15 दिसंबर तक रिजल्ट और अगले 15 दिन में ज्वॉइनिंग दी जाएगी।

आयोग यह भी तैयारी कर रहा है कि एक पद के लिए कितने गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाए, दूसरा ऑप्शन यह भी हो सकता है कि 13,536 हजार पदों के लिए मेरिट में आने वाले दोगुने या यानी 26 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया जाए। 

उदाहरण के तौर पर यदि मेरिट 70% पर रुकती है तो इसमें से सामाजिक-आर्थिक लाभ के पांच अंकों को घटाकर 65 फीसदी तक अंक लेने वालों को भी बुलाया जाए।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now