HSSC Group d Bharti: हरियाणा में ग्रुप डी परीक्षा के सवालों पर बंपर ऑब्जेक्शन, अब इस तारीख को आएगा रिजल्ट !

₹64.73
hssc cet group d bharti 2023,hssc group d,hssc group d vacancy 2023,haryana hssc group d 2023,haryana group d vacancy 2023,haryana cet group d,haryana group d 2023,haryana cet group d gk,haryana group d exam date,haryana group d bharti 2023,hssc group d exam date 2023,group d,exam date hssc group d 2023,hssc cet group d,haryana group d bharti,group d new bharti 2023,group d ki nai bharti 2023,hssc cet group d exam news,english for hssc cet group d

HSSC Group d Bharti: हरियाणा में ग्रुप डी की भर्ती को लेकर पिछले दिनों हुई परीक्षा में 28989 परीक्षार्थियों ने सवालों पर ऑब्जेक्शन किया है

अभी ऑब्जेक्शन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास भेजे हैं एनडीए इन सवालों को लेकर पेपर बनाने वालों से जवाब तलब करेगी

इस प्रक्रिया में अभी 15 से 20 दिन का समय लग सकता है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खत्री ने बताया कि जिन सवालों पर ऑब्जेक्शन आए हैं उनकी जांच होगी


अगर सवाल गलत निकले और परीक्षार्थियों का दावा सही रहा तो उनके अंक दिए जाएंगे अगर सवाल सही निकले तो कोई लाभ नहीं मिलेगा


आयोग के अध्यक्ष के मुताबिक आयोग चाहता है कि पहले ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए 30 दिसंबर तक आयोग इंतजार करेगा नहीं तो ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।


आपको बता दे कि अभी तक आयोग की तैयारी रही है कि 15 दिसंबर तक एनडीए ग्रुप डी के पेपर का रिजल्ट घोषित कर देगा

इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 13536 पदों पर ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


दूसरी और ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया में परिवार पहचान पत्र के तहत हुई जांच में 1.005 लाख युवाओं का दावा सही नहीं निकला है इन युवाओं ने सामाजिक आर्थिक आधार के पांच अंकों के लिए दावा किया था अब इनका उत्तर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेजा जाएगा यानी इनको 5 अंकों लाभ नहीं मिलेगा ग्रुप डी की भर्ती के लिए 855 में से 7 लाख 21 हजार से ज्यादा युवाओं ने सामाजिक आर्थिक आधार पर अंकों का दावा किया था


वही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 22000 ऐसे परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है जिनके पास परिवार पहचान पत्र नहीं था ऐसे में अब उन्हें जो फॉर्म भरा था उसमें आधार कार्ड या अन्य डॉक्यूमेंट लगाए हैं उनको परखा जा रहा है


इन 22000 की जांच करने के बाद अंतिम को सामाजिक आर्थिक आधार के पांच अंको का डाटा भेज दिया जाएगा यह डाटा भेजा जाने के बाद एनडीए की ओर से रिजल्ट घोषित किया जाएगा
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now