HSSC Group D Bharti: हरियाणा में CET ग्रुप-डी भर्ती के लिए आई बड़ी खबर, रोडवेज बसों का शेड्यूल हुआ जारी
₹64.73

HSSC Group D Bharti: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित हो रही सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर जींद डिपो परीक्षार्थियों के लिए 21 और 22 अक्तूबर को स्पेशल रोडवेज बसों का संचालन करेगा।
जिसमें परीक्षार्थियों को फ्री में सफर करने की सुविधा होगी।
परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद परीक्षार्थी फ्री में परीक्षा केंद्र तक सफर कर सकेंगे।
इसे लेकर डिपो प्रबंधन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंच सकें, इसके लिए सुबह 4 बजे से रोडवेज बसें शुरू हो जाएंगी।
21 अक्टूबर को
जींद से चंडीगढ़ व पंचकूला के लिए सुबह 4 बजे,
अंबाला के लिए सुबह 4 बजे,
कुरूक्षेत्र के लिए सुबह 5 बजे,
कैथल, करनाल व हिसार के लिए साढ़े 5 बजे बसें चलाई जाएंगी।
दोपहर वाली शिफ्ट के लिए
जींद से चंडीगढ़ व पंचकूला के लिए सुबह आठ बजे,
अंबाला के लिए सुबह साढ़े आठ बजे,
कुरूक्षेत्र के लिए नौ बजे,
कैथल, करनाल व हिसार के लिए सुबह दस बजे बस चलाई जाएगी।
वहीं 22 अक्टूबर को भी इसी शेड्यूल के हिसाब से बस चलाई जाएगी।