HSSC CET Group D Result: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ग्रुप डी रिजल्ट पर दिया सबसे बड़ा अपडेट, फटाफट करें चेक

₹64.73
hssc group d result 2023,hssc group d result,hssc group d result kab aayega,haryana hssc group d 2023,hssc group d 2023 answer key,hssc group d cut off 2023,hssc d group cut off 2023,haryana group d result 2023,hssc cet group d paper answer key 2023,sunil boora sir group d,haryana group d result,hssc group d answer key,hssc group d result update,hssc group d expected cut off 2023,haryana group d cut off 2023,hssc cet group d cut off

HSSC CET Group D Result:  हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भर्तीयों में रही हो रही देरी के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्रुप डी का रिजल्ट एक हफ्ते में घोषित हो जाएगा

वही ग्रुप 56 और 57 पर से स्टे हटते ही ग्रुप सी के बाकी 60 ग्रुपों का पेपर भी जल्द करा लिया जाएगा। वही जब मुख्यमंत्री से यह पूछा गया की अदालत में सुनवाई की तारीख पड़ जाती है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि तारीख अदालत तय करती है हम नहीं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे कहा कि 9 साल में 1.20 लाख सरकारी भर्तियां हो चुकी है मेरिट पर भर्ती करने का मिशन जारी रहेगा

वही जब सीएम मनोहर लाल से पूछा गया कि असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर में पिछले 5 साल से भर्ती नहीं हुई है हाई कोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि साढ़े चार साल में भर्ती क्यों नहीं हो रही,  आपने भी मीटिंग में कहा था कि रूल संशोधित होने में इतना समय लग जाता है क्या,  मगर यह रूल्स अब तक संशोधन नहीं हो पाए,  मंत्रीमंडल की बैठक से रूल संशोधित का एजेंडा वापस हो गया,  भर्ती क्यों नहीं हो पा रही ?

इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब दिया कि पार्टिकुलर कोई केस आप बता रहे हैं तो उसकी जानकारी तो आप जब बताएंगे या डिपार्टमेंट से लेकर बता सकता हूं, लेकिन बहुत ऐसे इश्यूज हैं इस प्रकार के रूल्स में बदलाव करना या कोर्ट केसेस में या कोई ठीक-ठाक काम में भी जाकर के कोई आदमी कोर्ट में खड़ा हो जाता है कि उसका अधिकार नहीं बनता मेरा बनता है, कोर्ट की अपनी प्रोसिडिंग होती है उसके कारण से चीज रूकती है लेकिन हमने रुकने के बाद भी जितनी क्लेरिटी से और जितनी स्मूथ वे में हरियाणा में नौकरियों की प्रक्रिया पिछले सालों में करवाई है इतना शायद पिछले सरकारों में नहीं हुई है

हमने 9 साल के अंदर 1.20 लाख नौकरियां दी है, अगले 3 महीने में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां सारी क्लियर हो जानी है, ग्रुप डी की तो क्लियर हो ही रही है क्योंकि उसका एक हफ्ते में रिजल्ट निकल सकता है,  लेकिन ग्रुप सी का एक पेपर है 56 और 57 कोर्ट में अटका हुआ है जैसे ही उसका स्टे हटेगा बाकी सब 60 ग्रुप है उसके सब पेपर होने हैं और अभी दो ही हुए हैं जैसे स्टे हटेगा वो 2 महीने लगेंगे पेपर होने में शेड्यूल पूरा बना हुआ है

सीएम से जब पूछा गया की टीजीटी की डेट बिना सुनवाई के अगली पड़ गई, इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब दिया की तारीख देने का काम मेरा नहीं कोर्ट का है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now