HSSC CET Group C: HSSC ग्रुप सी के 9 ग्रुपों के पेपर लेने की कर रहा है तैयारी, 11990 पदों की आयोग ने की छंटनी

₹64.73
hssc cet group c mains 2023,hssc cet group d exam news,hssc cet group d,sunil boora sir group d,hssc cet group d exam date 2023,haryana hssc group d 2023,hssc cet group c mains exam pattern,group d answer key,hssc d group cut off 2023,haryana cet group c mains,hssc group d 2023 answer key,hssc cet group c 2023,hssc group c exam 2023,hssc cet group c mains exam date,hssc cet group d bharti 2023,hssc cet group d notice,hssc group d 

HSSC CET Group C: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 32000 पदों में से 9ग्रुपों के 11990 पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने की तैयारी कर ली हैष आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग की तरफ से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अपील तैयार कर इन ग्रुपों के पेपर करवाने की अनुमति मांगी जाएगी 


दरअसल इन ग्रुपों में 4 गुना से कम उम्मीदवार है इसलिए सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलने के बावजूद उन उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जिन्हें यह अंक नहीं मिलने है 

आपको बता दें कि हाई कोर्ट की सिंगल बैच की तरफ से ग्रुप सी के सीईटी स्कोर को रद्द करने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक देने से पहले वेरिफिकेशन करने के बाद सीईटी स्कोर संशोधित जारी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया हुआ है 


इस फैसले पर आयोग ने डबल बैंच में अपील दायर की हुई है जिसमें ग्रुप 56 और 57 के पहले से तय पेपर लेने की अनुमति देने की मांग की गई थी, डबल बेंच ने यह अनुमति दे दी थी, लेकिन अन्य बचे हुए ग्रुपों के पेपर लेने की अनुमति आयोग ने हाईकोर्ट से नहीं मांगी थी 

पिछली सुनवाई पर एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने खंडपीठ से बचे हुए ग्रुपों के पेपर करने की अनुमति देने का आग्रह किया था लेकिन तब तक आयोग की तरफ से छंटनी का काम नहीं किया हुआ था, अब आयोग ने इन ग्रुपों को छांट लिया है जिनमें सीईटी अधिसूचना के मुताबिक कुल पदों की संख्या का चार गुना उम्मीदवार बुलाने के प्रावधान अनुसार चार गुना से कम उम्मीदवार है

वही आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि तीन ग्रुप ऐसे हैं जिनकी लिखित परीक्षा से पहले स्किल टेस्ट जरूरी है, इनमें स्टेनोग्राफर दोनों भाषाओं, स्टेनोग्राफर इंग्लिश और स्टेनोग्राफर हिंदी के पद शामिल है।

इसलिए आयोग की तरफ से हाई कोर्ट में अपील दायर कर कहा जाएगा कि इन तीनों ग्रुपों के सभी उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लेने की अनुमति दी जाए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए जो चार गुना उम्मीदवार बुलाने की शर्त है उसे स्किल टेस्ट पास उम्मीदवारों में पूरा किया जाए।

दरअसल स्टेनोग्राफर दोनों भाषण के 929 पदों के लिए 6100 स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 512 पदों के लिए 14661 और स्टेनोग्राफर हिंदी के 216 पदों के लिए 6815 उम्मीदवार है यानी 1657 पदों के लिए 2576 उम्मीदवार है हाई कोर्ट से अनुमति मिलने पर इनका स्किल टेस्ट लिया जाएगा

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now