HSSC CET Group C Exam: हरियाणा में 22 फीसदी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे HSSC ग्रप सी की पेपर देने

₹64.73
HSSC CET Group C Exam: हरियाणा में 22 फीसदी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे HSSC ग्रप सी की पेपर देने
HSSC CET Group C Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप सी की शनिवार को हुई स्क्रीनिंग परीक्षा में 78 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, शेष 22 फीसदी अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। कुरुक्षेत्र जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर सुबह-शाम के सत्र में यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

रविवार को ग्रुप 22, 16 और 47 के अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 31 दिसंबर को दोनों सत्रों में होंगी। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को हरियाणा सरकार ने निशुल्क यात्रा का मौका दिया है। शनिवार सुबह - के सत्र में ग्रुप 30 और 23 के - कुल 3858 अभ्यर्थियों में से - 2804 ने परीक्षा दी, जबकि 1054 गैर हाजिर रहे। 

वहीं, शाम के सत्र में 1508 में से 1344 ने परीक्षा दी और 164 गैर हाजिर - रहे। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि परीक्षा को - लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जल्द ही शेष परीक्षाओं के लिए भी शेड्यूल जारी किए जाएंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now