Honey Bee Farming: ये बिजनेस एक बार जम गया, तो खुद के जेट से करोगे सफर
₹64.73
Honey Bee Farming: किसान अब परंपरागत खेती के साथ साथ आधुनिक खेती भी अपना रहे है। आधुनिक खेती से किसान कम खर्चे पर ज्यादा मुनाफा काम रहे है । कई किसान तो आधुनिक खेती अपनाकर प्रत्येक महीने के लाखों रुपये कमा रहे है ।
मधुमक्खी पालन
मधुमक्खी पालन की गिनती भारत मे मुनाफा देने वाले व्यवसायो मे होती है । आप भी इस व्यवसाय के साथ जुड़कर हर महीने लाखों रुपये कमा सखते हो ।
केंद्र सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन पर 80-85 फीसदी सब्सिडी दी जाती है वहीं राज्य सरकार भी इस काम के लिए किसानों को प्रोत्साहन देती हैं ।
बिहार सरकार की तरफ से मधुमक्खी पालन करने के इच्छुक किसानों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है और वही झारखंड सरकार भी मधुमक्खी पालन करने के इच्छुक किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है ।
मधुमक्खी पालन मे कितना आता है खर्चा
विशेषज्ञों के अनुसार 10 पेटी से मधुमक्खी पालन की शुरुआत की जा सकती है । इसमें करीब 35 से 40 हजार रुपये तक का खर्चा आता है । किसानों को मधुमक्खियों को रखने के लिए कार्बनिक मोम (डिब्बे) की व्यवस्था करने की जरूरत होती है
इसमें 50 हजार से लेकर 55 हजार मधुमक्खियां एक साथ रखी जाती हैं । ये मधुमक्खियां तकरीबन एक क्विंटल शहद का उत्पादन करती हैं।
बाजार में शहद की वर्तमान कीमत 700 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। अगर आप प्रति बॉक्स 1000 किलोग्राम उत्पादन करते हैं तो आप प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।