HKRN Salary Hike: HKRN कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सैलरी में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी
₹64.73
Sep 6, 2023, 16:31 IST

HKRN Salary Hike: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने सैलरी में बड़ा बदलाव करते हुए 10 से 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक अब थर्ड लेवल में 10 साल के अनुभव की सेलरी का बेस रेट 20,700 रुपए कर दिया है। इसके अलावा 10 साल का अनुभव के साथ सेकेंड लेवल की नौकरी की सेलरी का बेस रेट 22,000 और फर्स्ट लेवल 18,100 रुपए हो गया है।