Hisar News: हरियाणा रोडवेज ने लिया छात्र हितैषी फैसला, इस रूट पर चलाई बस

₹64.73
v
 हांसी। नलवा रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रोडवेज विभाग ने हांसी से नलवा के लिए स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू की है। हर रोज सुबह 9 बजकर 45 पर तीन नंबर बूथ से नलवा के लिए रवाना होगी। यह बस हांसी से मुजादपुर, उमरा व रतेरा होते हुए नलवा पहुंचेगी। इसके बाद नलवा से वापस हांसी के लिए रवाना होगी।

बस चलने से विद्यार्थियों व सामान्य यात्रियों को फायदा होगा। नलवा में स्थित के राजकीय महाविद्यालय व राजकीय औद्योगिक संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सीधी नलवा के लिए बस मिलेगी। विद्यार्थी समय पर अपने शिक्षण संस्थान में पहुंच सकेंगे। इस बस के लिए रतेरा व नलवा के ग्रामीणों ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मांग की थी। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी हांसी से कनेक्टिविटी कम है। इससे पहले हांसी से नलवा जाने के लिए यात्रियों को पहले तोशाम जाना पड़ता था। यह बस चलने से इस रूट पर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को राहत मिली है। रोडवेज विभाग ने मंगलवार को यह बस सेवा शुरू कर दी है। मंगलवार को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर तीन नंबर बूथ से बस रवाना हुई। इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को नलवा के लिए स्पेशल बस न होने के कारण काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता था। रोडवेज के अनुसार इस रूट पर पहले दो बसें थी। अब एक और रोडवेज बस चलाई गई है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now