Hisar HAU News: HAU हिसार किसान मेला में जींद जिला के मोहनखेड़ा गांव के किसान भरत सिंह की चमकी किस्मत, लकी ड्रा में मिला जॉनडियर ट्रैक्टर

₹64.73
fnfn
Hisar HAU News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बटन दबाकर लकी ड्रा के माध्यम से ईनाम निकाले। इसमें जींद जिला के मोहन खेड़ा गांव के किसान भरत सिंह को 750000 रुपए कीमत का जॉनडीयर ट्रैक्टर ईनाम में निकला। फतेहाबाद जिले के किरढान गांव के अजीत सिंह को 35000 रुपए कीमत का ट्रैक्टर ईनाम में निकला।

 
फतेहाबाद जिले के ही टिब्बी गांव के सुरजीत को 250000 रुपए कीमत की लैंड लेवलर मशीन, पंजाब  के गंगा अब्दुल गांव के गुरपिंदर सिंह को 1 लाख 75000 रुपए राशि की सुपर सीडर मशीन तथा जींद जिला के दरोड़ी गांव के किसान अंकित को 74000 रुपए की कीमत की इलेक्ट्रिक पावर वीडर मशीन ईनाम में निकली।
 
 
किसानों व कृषि उत्थान के लिए तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन
हरियाणा कृषि विकास मेले के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संकलित तीन पुस्तकों का विमोचन किया। यह सभी पुस्तक कृषि तथा किसान उत्थान को लेकर लिखी गई है। इन पुस्तकों में कृषि बागवानी प्राकृतिक खेती फसल उत्पादन बिक्री समेत नवीनतम कृषि तकनीक एवं प्रौद्योगिकी की जानकारी जुटाई गई है ताकि किसान घर बैठे हर प्रकार की जानकारी हासिल कर सके।
इस अवसर पर विधायक विनोद भयाना, विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक लक्ष्मण नापा, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमेन आदित्य देवीलाल, कृषि विभाग के प्रधान सचिव विजयेन्द्र कुमार, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर बी आर कंबोज, कृषि विभाग के निदेशक डॉ. नरहरि सिंह बाँगड मौजूद रहे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now