HCS Exam: हरियाणा में HCS परीक्षा आज, दो सत्रों में होगा पेपर
₹64.73
Feb 11, 2024, 09:53 IST
HCS Exam: हरियाणा में HCS परीक्षा आज, दो सत्रों में होगा पेपर
HCS (Exe. Br) एवं अलाइड सर्विसेज की प्रारम्भिक परीक्षा आज।
दो सत्रों में होगी परीक्षा - पहला सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दूसरा सत्र अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक।
गुरूग्राम जिला में 56 लोकेशन पर बनाए गए 69 परीक्षा केंद्र, 18,456 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था।
पहले सत्र के लिए सुबह 8.30 बजे से परीक्षार्थियों का केंद्रों पर प्रवेश आरम्भ
परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा सुबह से ही परीक्षा केंद्रों का कर रहे निरीक्षण।