Haryana News: हरियाणा में 6 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर लगाएंगे भाजपा का झंडा : सुभाष बराला

₹64.73
Haryana News: हरियाणा में 6 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर लगाएंगे भाजपा का झंडा : सुभाष बराला

Haryana News: लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि लगातार दो दिनों से हो रही बैठकों में आगामी दिनों में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों को तय किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा स्तर पर होने वाली रैलियों पर बैठक में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को लाखों कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। 

सुभाष बराला ने कहा कि बैठकों में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, लोकसभा प्रभारी, कलस्टर प्रभारी और सभी छह मोर्चों के अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में चुनाव संबंधी जिम्मेदारियां तय की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर रैलियां तय हुई, जिनमें 20 से 22 विधानसभाओं में मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य वरिष्ठ नेता रैलियां करेंगे। श्री बराला ने कहा कि मोर्चा अध्यक्षों को भी अपने-अपने वर्गों में काम करने का टारगेट दिया गया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now