Haryana Weather: हरियाणा में जल्द होगी झमाझम बारिश, मौसम मारेगा पलटी
₹64.73
Haryana Weather: हरियाणा में फरवरी के पहले सप्ताह से बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में ठंड से भी राहत मिल सकती है. दरअसल सूबे के मौसम में लगातार बदलाव जारी है.
हरियाणा के कई जिले मौजूदा समय में कोहरे की चपेट में है, जिस कारण ठंड का भी खूब एहसास हो रहा है. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान भी कम हो रहा है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। वहीं बताया जा रहा है कि रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी. इस दौरान ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है.
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 26- 27 जनवरी को आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा. वहीं 30- 31 जनवरी और 1 फरवरी को बिजली के साथ हवाएं और आंधी चलेगी. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश के भी आसार हैं.