Haryana Voters: हरियाणा में नए मतदाताओं के निकाले गए ड्रॉ, ये रहे विनर
₹64.73
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है। इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल थे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, चंडीगढ़ द्वारा चित्र प्रदर्शनी तथा हरियाणा सूचना, लोक संपर्क तथा संस्कृति विभाग के द्वारा तैयार की गई निर्वाचन से संबंधित पेंटिंग व मूर्तियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान राज्य स्तर पर स्कूलों व कॉलेजों के जिन विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें मुख्य सचिव द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, गुरूग्राम, करनाल, पंचकूला, फरीदाबाद तथा नूंह और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, 20-इन्द्री, 78-सोहना तथा 86-फरीदाबाद एन.आई.टी. और निर्वाचन तहसीलदार/निर्वाचन उप तहसीलदार, गुरूग्राम, करनाल, फरीदाबाद व पंचकूला और बूथ स्तर अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान मुख्य सचिव द्वारा 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए गए तथा 18 से 19 वर्ष के युवा और महिलाओं को मतदाता सूची मे शामिल करने के लिए चलाई गई स्कीम में आकर्षक इनामों की घोषणा की गई थी। जिनमें 3 लैपटाप, 2 स्मार्ट मोबाइल फोन, 18 से 19 आयु के पात्र मतदाताओं और 3 लैपटाप, 2 स्मार्ट मोबाइल फोन केवल महिला मतदाताओं को (ड्रा के माध्यम से चुने गए) ईनाम के रूप में मुख्य सचिव द्वारा दिए गए। ईनाम पाने वालों में तन्नू पानीपत, अरविन्द महेन्द्रगढ, प्रोमिला, आशीष, कविता फतेहाबाद, सिमरन, मोनिका, नन्दिनी हिसार, हिमांशी कैथल तथा ज्ञानवती रोहतक से है।