Haryana News: नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस MLA मामन खान की बढ़ी मुश्किलें, 2 दिन का बढ़ा पुलिस रिमांड
₹64.73
Haryana News: नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस MLA मामन खान को दो दिन का रिमांड पूरा होने पर पुलिस ने रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक मामन खान को फिर से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
मामन खान को नगीना और तावड़ू पुलिस थाने के अलावा कई जगहों पर ले जाकर पूछताछ की गई। रिमांड के दौरान पुलिस ने MLA खान के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया है।
जिससे मोबाइल पर बातचीत-चैटिंग और लैपटॉप के जरिए सोशल मीडिया एक्सेस की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पुलिस को जांच में ये भी शक है कि मोबाइल और लैपटॉप से फोटो-वीडियो, कॉल और चैटिंग डिलीट की गई है। जिसे रिकवर करने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल नूंह में इंटरनेट से पाबंदी हटा ली गई है। धारा 144 लागू की गई है। लेकिन हर जगह पुलिस की पैनी नजर है, नाकों के अलावा कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मामन खान को 6 केसों में नामजद किया जा सकता है। इन केसों में 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें 6 लोगों की मौत समेत 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
विधायक मामन खान ने घटना के दौरान हाईकोर्ट में रखी दलील में इलाके से बाहर होने बात कही। ऐसे में फिलहाल मामन खान की मुश्किलें बढ़ सकती है।