Haryana Vidhansabha: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन, विधायकों ने प्रश्न काल में किए सवाल
₹64.73
BREAKING NEWS
चिरंजीवी राव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कहा गया है एम्स बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट लगेगा।
एम्स की घोषणा 2015 में हुई शिलान्यास 2024 में शिलान्यास हुआ। 9 साल तो यह बीत गए
अब आप कह रहे हैं हम इस पर 300 करोड़ खर्च करेंगे। इतने में तो एम्स की चारदीवारी भी नहीं होगी ।
अनिल विज ने कहा कि मुझे लगा की आप लोग एम्स के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे।
इसके अलावा चिंरजीव राव ने कहा कि वहां ओपीडी और एमबीबीएस की कक्षाओं की शुरुआत कब तक होगी।
इस एम्स के साथ 20 एम्स की भी घोषणा हुई थी। उनमें
से ज्यादातर में ओपीडी और कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का काम रही है। लेकिन यह काम जल्दी ही हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ब्लॉक नवंबर 2025 कर बन जाएगा और ओपीडी शुरू हो जाएगी।
चिरंजीव राव ने कहा कि हमें कहा गया है कि एम्स 2025 तक एम्स का सारा काम पूरा हो जाएगा
BREAKING NEWS
बजट सत्र में प्रश्नकाल
कांग्रेस विधायक शीशपाल सिंह केहरवाला ने पूछा राज्य में पशु की बिक्री तथा खरीद के लिए कितनी पशु मंडियां है
इसके साथ ही सिरसा जिले की फग्गू पशु मंडी को बंद करने के क्या कारण है क्या इसे स्थानांतरित किया गया है
फग्गू मंडी को बंद करने का कारण बताया श्यामलात में भूमि उपलब्ध नही थी, जिस भूमि पर यह मंडी चल रही थी लोगो ने इसे मुफ्त में दिया हुआ था- शीशपाल केहरवाला
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा हमारे पास प्राइवेट जमीन पर मेले लगने से लोगो ने विरोध किया था
पंचायत से प्रस्ताव पास करवा लें वहा पर मेला लग जाएगा
कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने पूछा सवाल चौटाला पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन का दर्जा दिलाने को लेकर सवाल
रोड़ी तथा बड़ागुड़ा के पुलिस थाने को पुलिस जिला डबवाली से पुलिस जिला सिरसा में स्थानियां नियंत्रण करने के क्या कारण है ? तथा क्या डबवाली में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट तथा कलावाली में सब डिविजनल कोर्ट स्थापित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचार अधीन है ?
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस स्टेशन में बदलने का प्रस्ताव सरकार के पास है
अनिल विज ने कहा एडीजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू हो गई है जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके बाद विचार किया जाएगा
थाने शिफ्ट करने को लेकर सर्वे करवाएंगे अगर स्कोप होगा तो करवा देंगे-- विज
भव्य बिश्नोई ने कहा प्रदेश में पशु सर्जन तथा उनका अनुपात क्या है ? राज्य के उन गांवों की संख्या कितनी है ? पशु चिकित्सालयों में वी एलड ए की संख्या क्या है ?
पशुपालन मंन्त्री जेपी दलाल ने कहा वेटनरी सर्जन की 3069 जरूरत है जबकि 2900 पशु सर्जन है 122 पद खाली है इसको लेकर कोटेशन भेजी है
70 मोबाइल वैन चला रहे है जिसके माध्यम से खुद घर मे जाकर पशु का इलाज होगा , इसमे हम फीडबैक भी लेंगे
जहां तक पशुओं के मौतों की बात है हरियाणा पशु बीमा योजना भी है जो 100 और 200 रुपये में बीमा होता है
11 लाख पशुओं का बीमा हुआ है 400 करोड़ का मुआवजा भी दिया है
भव्य बिश्नोई ने कहा कि पशुओं का बीमा उनकी कीमत के हिसाब से हो। भेड़ बकरियों का भी बीमा हो।
कृषि मंत्री ने कहा कि भेड़ बकरियों का बीमा भी किया जाता है।
BREAKING NEWS :
शीशपाल केहरवाला ने पूछा सवाल सिरसा में पशु मेला बन्द क्यों किया गया
मंन्त्री देबेन्द्र बबली ने कहा वहां शामलात या पंचायत भूमि नही है
लोगों का ऑब्जेक्शन था कि प्राइवेट भूमि पर लगता है मेला , पंचायत से कोई जमीन दिलवा दें उसपर आदेश कर देंगे
विधायक केहरवाला ने कहा 18 साल से मेला चल रहा है , 6 माह से मेला बन्द होने के चलते पशु व्यपारियो को नुकसान हो रहा है उन्हें पँजाब जाना पड़ रहा है
BREAKING NEWS
कांग्रेस के विधायक बलबीर सिंह ने पूछा इसराना में मतलौडा और इसराना ब्लॉक में विश्राम गृह के निर्माण का कोई पसताव है ?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मतलोड़ा से 12 से 13 किलोमीटर की दूरी पर पानीपत में रेस्ट हाउस है
मतलौड़ा में इरिगेशन का रेस्ट हाउस है
विधायक ने कहा कि 12 किलोमीटर नही 22 किलोमीटर की है पानीपत के रेस्ट हाउस की दूरी
BREAKING NEWS
- विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन
- प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी
- मई में समालखा के गांव नारायणा की रोड पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास का निर्माण कार्य होगा शुरू
- इसके निर्माण के लिए रेलवे की मिल चुकी है अनुमति
- फिलहाल अन्य तीन सड़कों पर चल रहा है निर्माण कार्य
- अगर अभी इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करते है तो एनएच की कनेक्टिविटी होगी बाधित
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
- विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा
- कैथल में गांव छौत से गांव गुहणा का रास्ता तीन करम का है
- तीन करम के रास्ते को पीडब्ल्यूडी विभाग टेकअप नहीं कर सकता
- दुष्यंत चौटाला ने दोनों बड़े गांवों की कनेक्टिविटी को देखते हुए रखा प्रस्ताव
- अगर किसान सरकार की सहमति से सात करम सड़क की मांग करेंगे तो इसे जरूर टेकअप करेंगे
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री ने कहा कि वेगी का पैसा स्टेट गवर्मेंट के हेड से ज़्यादा है
राज्य सरकार का हर काम टेंडर से होता है इसमें किसी को कोई छूट नही होगी जो काम होगा टेंडर से होगा - मुख्यमंत्री
BREAKING NEWS
मामन खान ने पूछा सवाल आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत फिरोजपुर झिरका में काम पूरे क्यों नही हुए
पंचायत मंन्त्री देबेन्द्र बबली ने कहा बेगी का जो बजट बांट देते है विधायक की तरफ से 31 काम आए थे 1 पूरा हुआ है
13 काम प्रगति पर है , 11 काम इटेंडरिंग से लगे है 6 काम पेंडिंग है
एसडीओ ने रिजाईन दे दिया था ये काम पूरा जल्द करवाएंगे
विधायक ने पूछा सरकार अधिकारियों पर क्या संज्ञान ले रही है ?
देबेन्द्र बबली ने कहा कि 50 प्रतिशत काम 5 लाख से कम के है
3 से 4 जिलों में रेट का ईशु था वो एनसीआर के आसपास थे
इसके लिए कमेटी बनाई है डीसी अपने लेवल पर रेट इनक्रीज कर सकते है , विधायक अपने डीसी से बात करें
कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि आप डीसी को आदेश दें
BREAKING NEWS
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने आरओबी को लेकर सवाल
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आरओबी 2024 जुलाई में काम शुरू हो जाएगा
लिंक रोड के सवाल पर बोले दुष्यंत चौटाला वन विभाग से मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा
BREAKING NEWS
विधायक समालखा में रेलवे क्रोसिंग पर अंडर पास बनाने को लेकर सवाल
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एनएच 44 , 45 और 47 जुड़े राजमार्गो पर काम चल रहा है अगर 43 पर काम शुरू करेंगे तो जाम लग जाएगा , जैसे ही इसका काम पूरा होगा इसको मई तक टेकअप कर लेंगे।
BREAKING NEWS
कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने पूछा सवाल वार्ड नम्बर 20 में नंदी शाला में कितने नंदी है ? इसकी क्या स्तिथी है ?
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि 93 नंदी रखे गए है चारे का प्रबंध भी गौ सेवा सदन की तरफ से किया जा रहा है
पूरे हरियाणा में 2 महीने में स्पेशल अभियान चलाकर नंदीशाला में पहुचायेंगे सभी नन्दी
सरकार गौ शाला आयोग के साथ मिलकर चलाएगी अभियान
BREAKING NEWS
बीजेपी विधायक अभय यदाव ने पूछा सवाल नारनोल में एसटीपी को लेकर सवाल
अभय यादव ने कहा कि 3 में से एक भी एसटीपी वर्किंग नही
मंन्त्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा फॉरेस्ट की एनओसी नही आई थी जल्द इसे शुरू करवा दिया जाएगा।
BREAKING NEWS
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन
आज अविश्वास प्रस्ताव पर रहेगा हंगामा
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ दिया है अविश्वास प्रस्ताव
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का गिरना तय
कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव पास कराने के लिए 46 विधायकों की जरूरत
कांग्रेस के पास 30 विधायक
सत्ता पक्ष के पास अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बहुमत से ऊपर आंकड़ा
बीजेपी - 41 विधायक ,
जेजेपी - 10
अन्य - 7
( निर्दलीय - 6, हलोपा - 1 (गोपाल कांडा) )
सत्तापक्ष कुल वोट - 58
इनेलो विधायक अभय चौटाला, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में होंगें या विपक्ष में वो आज हो जाएगा स्पष्ट
विधानसभा में संख्या बल के आधार पर सरकार का जीतना तय