Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
₹64.73
Haryana News: जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत पुत्र रामकुमार वासी बजाना खुर्द गन्नौर व हरिप्रशाद पुत्र गोपाल वासी पुरानी अनाज मण्डी गोहाना के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर गोहाना में नियुक्त उप निरीक्षक गगनदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये नजदीक रामशरण आश्रम जीन्द रोङ गोहाना से लीडींग फायरमेन रमेश पुत्र रामकिशन वासी बुसाना जिला सोनीपत की हाजिरी में नाकाबन्दी करके आरोपियान अजीत पुत्र रामकुमार वासी बजाना खुर्द गन्नौर व हरिप्रशाद पुत्र गोपाल वासी पुरानी अनाज मण्डी गोहाना को आटो में भरे 44 पैकेट फुलझङी,8 पेटी अनार फ्लोरा, 9 पेटी बम्ब, 48 पैकेट माचिस बम्ब, में विस्फोटक पदार्थ सहित गिरफ्तार किये है।
गिरफतार आरोपियों के विरूद्ध जुआं अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किये गये।